scout good turn

 नमस्कार , आप सभी का ऑल अबाउट स्काउटिंग के वेबसाइट  पर स्वागत है | आज हम जानेंगे प्रतिदिन भलाई के कार्य के बारे में |   प्रतिदिन भलाई का कार्य क्या होता है? यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |  और  यहाँ हम जानेंगे प्रतिदिन भलाई का कार्य स्काउटिंग में कैसे शुरू हुआ|

 एक कहानी जो भलाई के कार्यो की कहानी है| 

अज्ञात स्काउट की कहानी

 यह कहानी हैं, एक अज्ञात स्काउट की और शुरू होती है 1909 में |  जब एक अमेरिकी व्यापारी और प्रकाशक विल्यम डी. बॉयस लंदन आए थे और उन्हें किसी जगह काम के लिए जाना था|  उस लंदन शहर के कोहरे में वे  खो गए थे | अपना सही रास्ता भटक गए थे |

तभी उनकी हड़बड़ाहट देख कर रास्ते से  जाने वाला बच्चा उनके पास आया और बॉयस  को सैल्यूट करता है |  और विलियम बॉयस  से उसने  पूछा कि,”सर, क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं ?  “

तब विलियम ने अपने पास लिखे हुए पत्ते  को दिखाते हुए, उन्हें उस पते पर उन्हें ले जाने की पेशकश की|  

उस बच्चे ने उन्हें स्मार्टली सेल्यूट किया और वह बोला, ” सर आप मेरे साथ चले| “, और वह बच्चा उन्हें सही जगह ले गया| 

काम हो जाने के पश्चात् , विलियम ने  उस बच्चे को इनाम के तौर पे टिप देने के लिए अपने पॉकेट से  कुछ पैसे निकाले |

 उस वक्त उस बच्चे ने  बड़ी विनम्रता के साथ नकारते हुए,  उस बच्चे ने विलियम को सैल्यूट किया और कहा “सर मैं एक बॉय स्काउट और स्काउट सेवा के लिए किसी भी प्रकार के मूल्य का स्वीकार नहीं करते | “

विलियम  को उस बच्चे की  बातें कुछ समझ नहीं आई और उन्होंने उसे फिर से पूछा, ” तुमने अभी मुझसे क्या कहा?”

 अपना कहना फिर से दोहराते हुए, विलियम से पूछा ,” क्या आप  स्काउट के बारे में जानते हैं ?”

यह बात सुनकर विलियमने  कहा – “नहीं , लेकिन मैं इसे जानना चाहता हूं|”

 विलियम बॉयस  का काम पूरा होने के बाद, वह स्काउट उन्हें स्काउटिंग के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल से मिलाने ले गया और यह मुलाकात के साथ ही ब्वॉय स्काउट ऑफ अमेरिका का जन्म हुआ | 

मिलने के बाद ब्वॉय स्काउट शिक्षा के सामान से भरी ट्रंक  के साथ बॉयस अमेरिका लौटे और उन्होंने अपने मित्र मिस्टर लिविंगस्टोन के साथ मिलकर 1910 में ब्वॉय स्काउट ऑफ अमेरिका की स्थापना की | 

इस घटना के पश्चात उस अज्ञात स्काउट के सम्मान में अमेरिकी स्काउट द्वारा इंग्लैंड स्थित गिलविल  पार्क में एक अमेरिकी भैसे  की प्रतिमा का निर्माण किया गया,  उसे ब्रोंज बायसन के नाम से भी जाना जाता है| 

तो यह एक कहानी थी भलाई के कार्य की जो स्काउटिंग के शुरुआती दिनों में घटी थी और प्रतिदिन भलाई का कार्य क्या होता है? यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |  


 यदि आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो तो वीडियो को लाइक कीजिए मेरे और आपके चैनल ऑल अबाउट स्काउटिंग को सब्सक्राइब कीजिए | अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर कीजिए | 

जय हिंद, वंदे मातरम | 



Spread the love

One thought on “प्रतिदिन भलाई का कार्य स्काउटिंग में कैसे शुरू हुआ ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *