bharat scout guide jhanda

स्काउट गाइड झण्डा गीत 

भारत स्काऊट गाईड झण्डा ऊँचा सदा रहेगा 
ऊँचा सदा रहेगा झण्डा , ऊँचा सदा रहेगा || धृ || 

नीला रंग गगन सा विस्तृत भ्रातृभाव फैलता ,

त्रिदल कमल नित तीन प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता 
और चक्र कहता हैं प्रतिपल आगे कदम बढ़ेगा ,
ऊँचा सदा रहेगा झण्डा , ऊँचा सदा रहेगा || १ || 


इस स्काउट गाइड झण्डा गीत  के रचियता उत्तराखण्ड के श्री दया शंकर भट हैं | झण्डा गीत ४५ सेकेण्ड में गाया जाता हैं

स्काउट विभिन्न समारंभ  में झण्डा गीत का  उपयोग करते हैं। ध्वजारोहण कार्यक्रम सावधान स्थिति में खड़े होकर सही ताल पर झंडा गीत गाया जाता है।स्काउट गाइड कार्यक्रम में इस गीत का केवल पहला भाग ही गाया जाता है।


आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं और ध्वज गीत के लिए इसके साथ पाठ कर सकते हैं।


सभी स्काउट को झण्डा गीत याद होना चाहिए और उसका अर्थ सभी को मालूम होना चाहिए | 


संपूर्ण भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत – 

भारत स्काऊट गाईड झण्डा ऊँचा सदा रहेगा 

ऊँचा सदा रहेगा झण्डा, ऊँचा सदा रहेगा || धृ || 

नीला रंग गगन सा विस्तृत भ्रातृभाव फैलता ,

त्रिदल कमल नित तीन प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता 

और चक्र कहता हैं प्रतिपल आगे कदम बढ़ेगा ,

ऊँचा सदा रहेगा झण्डा , ऊँचा सदा रहेगा || १ || 

ये चौबीसो आरे चक्र के हमसे प्रतिपल कहते

 सावधान चौबीसो घंटे , हममें हैं बल भरते 

तत्पर सदा रहे सेवामें जीवन सफल बनेगा 

ऊँचा सदा रहेगा झण्डा , ऊँचा सदा रहेगा || २ ||

परहित रक्षामें हम जीवन , हँस हँस दे दे

अपना इस झंडेपर मरमिटनेका हैं सुखदायी सपना 

सेवा का पथ दर्शक झण्डा घरघरमें फहरेगा  ,

ऊँचा सदा रहेगा झण्डा , ऊँचा सदा रहेगा || ३ || 

भारत स्काऊट गाईड झण्डा ऊँचा सदा रहेगा |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *