daily good turn

नमस्कार , आप सभी का ऑल अबाउट स्काउटिंग के वेबसाइट में स्वागत हैं | आज हम जानेंगे प्रतिदिन भलाई कार्य  या  दैनिक परोपकार के बारें में | 

स्काउटिंग की मूल भावना सेवा है| स्काउट आंदोलन में प्रवेश करते समय स्काउट एवं गाइड यह संकल्प लेते हैं कि वे प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करेंगे|

दूसरों के प्रति किए गए भलाई के कार्य से हमें प्रसन्नता तथा आत्म संतोष प्राप्त होता है| अतः स्काउट गाइड का कर्तव्य हो जाता है की प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करें और यह कार्य अपने घर से ही शुरू करना चाहिए|

भलाई की गांठ

स्काउट एवं गाइड अपने स्कार्फ के दोनों सिरोको मिलाकर एक गांठ लगाते हैं, यह भलाई के कार्य की गांठ कहलाती है और हमें याद दिलाती है की हमें प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य तो अवश्य करना ही है| इस गांठ को थम नोट भी कहा जाता है|

परोपकार कार्य के हमें स्काउट को कितने पैसे मिलते हैं ?  

जो प्रतिदिन भलाई का कार्य करते समय स्काउट गाइड किसी भी मूल्य का स्वीकार नहीं करते| यह कार्य स्काउटिंग की मूल भावना सेवा से प्रभावित होता है उसी वजह से उस कार्य को पूरा करने के बाद वे किसी भी इनाम या मूल्य का स्वीकार नहीं करते|

स्काउट गाइड किसी भी मूल्य का स्वीकार नहीं करते|

यदि कोई व्यक्ति मदद के बाद किसी भी मूल्य स्वीकारने का प्रस्ताव देती है तो स्काउट को उसे यह कहना चाहिए की, ” धन्यवाद, मैं एक स्काउट हूं और स्काउट नियम के अनुसार भलाई के कार्य के लिए मैं कुछ भी उपहार के तौर पर मूल्य नहीं स्वीकार कर सकता.”

कितने परोपकार कार्य जरुरी हैं ? 

हर एक स्काउट एवं गाइड का कर्तव्य है कि प्रतिदिन कम से कम एक परोपकार का कार्य करें| अगर वह कभी कार्य करना भूल जाते हैं तो उन्हें दूसरे दिन कम से कम दो कार्य कर लेनी चाहिए| 1 दिन में कम से कम एक बार और ज्यादा से ज्यादा कितनी भी बार यह कार्य बिना किसी स्वार्थ के करना चाहिए|

स्काउट एवं गाइड का कर्तव्य है कि प्रतिदिन कम से कम एक परोपकार का कार्य करें|

यह कार्य करते वक्त किसी भी स्काउट एवं गाइड को यह नहीं सोचना चाहिए की कार्य से मुझे क्या फायदा होगा इसके अलावा हमें यह सोचना चाहिए के मैं दूसरों के लिए क्या कर सकता हूं या कर सकती हूं|

प्रतिदिन भलाई का कार्य स्काउटिंग में कैसे शुरू हुआ ? यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

भलाई के कार्य – 

यह प्रतिदिन भलाई का कार्य कुछ बड़ा नहीं बल्कि छोटा सा होना चाहिए| यह कार्य आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं| मार्गदर्शन के हेतु कुछ कार्य निम्नवत है|


  • बाजार से दूध, सब्जी, राशन आदि लाना व आटा पीस वाना|
  • भारी सामान उठाने में घरवालों की मदद करना|
  • जुतोंको को पॉलिश करना|
  • घर के बड़े बुड्ढों की विभिन्न प्रकार से सेवा करना|
  • घर की बागवानी में अपना योगदान करना|
  • खाना पकाने में किसी तरह की मदद करना|
  • कपड़ों पर प्रेस करना|
  • घर के बीमार सदस्य की सेवा करना|
  • घर में पालतू पशु पक्षियों के निवास स्थल की सफाई करना|
  • किसी की चिट्ठी लिख कर देना यह उसे पढ़कर सुनाना, डाक पोस्ट करना, तथा डाक टिकट लाना |
  • दिव्यांग व्यक्तियों को रास्ता दिखाना|
  • घर में बिखरे सामान को व्यवस्थित करना|
घर के बड़े बुड्ढों की विभिन्न प्रकार से सेवा करना|

इसी प्रकार के बहुत सारे कार्य स्काउट एवं गाइड अपने प्रतिदिन के भलाई के कार्य के तौर पर कर सकते हैं|

प्रतिदिन भलाई का कार्य करने के बाद उस कार्य को अपनी डायरी में लिखकर जिस जिस व्यक्ति को आप मदद कर रहे हैं उससे उसके हस्ताक्षर लेना अनिवार्य होता है|

डायरी का नमूना –

दिनांकसेवा कार्य का विवरणअभिभावक के हस्ताक्षर
2/10/2020आज एक अंध  व्यक्तिको रास्ता पार करने में मदद की  | 
3/10/2020खाना पकाने में माँ की मदद की |   

इस तरह स्काउटको अपनी प्रतिदिन भलाई के कार्य की डायरी लिखनी होती हैं | 

प्रतिदिन भलाई का कार्य स्काउटिंग में कैसे शुरू हुआ ? यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो , तो कृपया  अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए | साथ ही हमारे YouTube चॅनेल को भी अवश्य सब्सक्राइब करें

 
जय हिन्द , वन्दे मातरम | 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *